Sidhu Moose Wala

सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की याद में, उनके पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) और माँ चरण कौर (Charn Kaur) ने अपने हाथ पर टैटू (Tattoo) गुदवाकर दिवंगत गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सिद्धू मूसे वाला के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया गया जिसमें एक टैटू कलाकार बलकौर सिंह की बांह पर उनके बेटे के फोटो को बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं।

बलकौर सिंह ने अपने हाथ पर अपने बेटे का चेहरा टैटू करवाया है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी भाषा में अपनी बांह पर ‘सरवन पुत्त’ भी लिखवाया है, जिसका मतलब आज्ञाकारी बेटा होता है। उनकी माँ ने भी अपने बांह पर पंजाबी भाषा में “शुभ सरवन पुत्त” लिखवाया। बता दें की दिवंगत गायक का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। कथित तौर पर, सिद्धू मूसे वाला माता-पिता ने उस कलाकार से टैटू बनवाया, जिसने सिद्धू मूसे वाला की बाहों पर भी टैटू बनाया था।

पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा 424 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी। कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक फेसबुक पोस्ट में मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जो मूसे वाला की हत्या का मुख्य संदिग्ध है।

Join Telegram

Join Whatsapp