Sita-the-incarnation-movie-cast-final
Sita-the-incarnation-movie-cast-final

कुछ वक्त पहले अलौकिक देसाई ने अपनी अगली फिल्म ‘सीता-द इनकार्नेशन’ का ऐलान किया था। फिल्म के ऐलान के साथ ही सीता के किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश शुरू हो गई थी। 

बता दें कि अलौकिक देसाई ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, ‘मुझे और केवी विजयेंद्र प्रसाद को लगता है कि करीना, सीता के किरदार में एकदम परफेक्ट रहेंगी। मेकर्स को लगता है कि उनकी फिल्म सीता के नजरिए से है इसलिए उनकी फिल्म अन्य रामायण बेस्ड फिल्मों से काफी अलग है । हालांकि आलिया भट्ट के नाम पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन करीना मेकर्स की पहली पसंद हैं और उन्हें इसके लिए अप्रोच भी किया जा चुका है।’

देसाई ने आगे कहा, ‘करीना को भी फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया है क्योंकि इस फिल्म में उन्हें अन्य रामायण बेस्ड फिल्मों की तुलना में ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा क्योंकि यह पूरी तरह से सीता के जीवन पर बेस्ड फिल्म है और इसमें उनका मुख्य किरदार होगा । फिलहाल करीना की टीम शूटिंग के लिए उनकी डेट्स और फीस पर काम कर रही है। जैसे ही सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा। यदि करीना के साथ बात नहीं बनी तो फिर दूसरी च्वाइस आलिया भट्ट हैं।’ याद दिला दें कि केवी विजेयेंद्र प्रसाद, सुपरहिट फिल्म बाहुबली के भी राइटर रहे हैं।