Home Bollywood Sofia Hayat का दिव्य ज्ञान- एडल्ट फिल्म देखने वाले मर्द नहीं कर...

Sofia Hayat का दिव्य ज्ञान- एडल्ट फिल्म देखने वाले मर्द नहीं कर पाते ये काम

टीवी रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ से मशहूर हुईं सोफिया हयात (Sofia Hayat) केवल अपनी बोल्ड तस्वीरों से ही नहीं बल्कि विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रहती हैं। पिछली बार सोफिया हयात ने सलमान खान और करण जौहर जैसे सिलेब्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब वह अपने एक हालिया बोल्ड बयान के कारण चर्चा में हैं।

सोफिया ने ‘फिल्मीबीट’ को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा है कि पुरुष Kiss करना नहीं जानते हैं क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं। अपने निजी अनुभव को शेयर करते हुए सोफिया ने कहा, ‘मैं जब 18 साल की थी तब स्कूल में मैंने एक लड़के को किस किया था। उसने मेरी आंखों में देखा और वह मेरे नजदीक आ गया। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मैं क्या कर रही थी, लेकिन उसे पता था। मुझे याद है कि यह मुझे पसंद नहीं आया था, वह बहुत गंदा था।’

सोफिया ने आगे बताया, ‘उसने मेरे मुंह में अपनी जीभ साफ की और यह बहुत भयानक था। मुझे इस बारे में याद है। बाद में, मैं एक व्यक्ति से मिली जो बहुत अच्छे तरीके से किस कर सकता था और यह बहुत स्वीट था। मुझे ऐसी स्वीट किस ही अच्छी लगती हैं जिसमें बहुत सारी ऊर्जा और कामुकता हो। मुझे लगता है कि पुरुष ठीक से किस करना ही नहीं जानते हैं। शायद इसलिए क्योंकि वे पॉर्न बहुत देखते हैं।’

सोफिया ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें किस करने में क्या चीज पसंद नहीं आती है। उन्होनें कहा, ‘अगर कोई आदमी दिमाग में हवस के साथ आपको किस करता है तो यह एकदम बकवास किस होगी। महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा महसूस होती है। हमें पता चल जाता है कि पुरुष कब किस करने के लिए बेकरार रहता है। अगर कोई पुरुष किसी महिला को ऐसे किस करता है जैसे कि वह रानी है तो वह महिला खुद को रानी जैसा ही महसूस करेगी।’

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version