साउथ बनाम बॉलिवुड इंडस्ट्री में हिंदी भाषा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। एक कार्यक्रम में साउथ फिल्मों के चर्चित स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने कहा कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। इस बयान पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने किच्चा सुदीप को जवाब दिया। इस पूरे मामले पर अब कई स्टार्स अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। अब साउथ और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) का रिएक्शन सामने आया है।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सोनू ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हिंदी को सिर्फ राष्ट्रभाषा कहा जा सकता है। भारत की एक ही भाषा है और वो है एंटरटेनमेंट। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस इंडस्ट्री से हो। अगर आप लोगों को एंटरटेन करोगे, वो आपको प्यार करेंगे, आपकी रिस्पेक्ट करेंगे और फिर आपको एक्सेप्ट करेंगे।’
साउथ फिल्मों की सफलता को लेकर सोनू सूद ने कहा कि हिंदी फिल्में बनाने के तरीके को बदलना होगा। फिल्ममेकर्स को अब ऑडियंस की संवेदनाओं की रिस्पेक्ट करनी होगी। वो दिन अब बीत गए हैं कि दर्शक दिमाग घर पर रखकर आते थे। क्योंकि दर्शक अपने हजारों रुपये एक एवरेज फिल्म को देखने के लिए खर्च करते हैं। अब सिर्फ बढ़िया सिनेमा देखने की चाहत रखते हैं।
सोनू वैसे खुद कई साउथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभी वह तेलुगु फिल्म आचार्या में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में चिरंजीवी और राम चरण भी हैं। इसके अलावा उनके पास तमिल फिल्म भी है जो इसी साल रिलीज होगी। वहीं बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह पृथ्वीराज फिल्म में नजर आएंगे।