स्ट्रीमिंग दिग्गज सोनी लिव (SonyLIV) ने अपनी नई वेब सीरीज ‘द मद्रास मर्डर’ (The Madras Murder) की घोषणा की, जो 1940 के ब्रिटिश भारत में एक हत्या के मामले पर आधारित है। यह स्पेशल प्रोजेक्ट सूर्यप्रताप एस (Sooriyaprathap S) द्वारा लिखित और निर्देशित होगी। इस शो को बिग प्रिंट पिक्चर्स (Big Print Pictures) के बैनर तले आईबी कार्तिकेयन (IB Karthikeyan) प्रोड्यूस करेंगे।
एएल विजय (AL Vijay) ने कहा, “मद्रास प्रेसीडेंसी में हुई एक वास्तविक घटना पर आधारित सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतिष्ठित परियोजना, “द मद्रास मर्डर” से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है। दर्शकों के लिए एक जबरदस्त और शानदार अनुभव पेश करने के लिए, हमारी पूरी टीम डिजिटल स्क्रीन पर स्वतंत्रता-पूर्व युग को फिर से बनाने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करेगी।”
एक बयान के अनुसार, यह शो एक कुख्यात पीत पत्रकार की हत्या के इर्द-गिर्द की अनकही साजिशों और रहस्यों को उजागर करेगा, जो सिनेमा की मशहूर हस्तियों के बारे में निंदनीय लेख लिखने और हत्या के मामले में तमिल सिनेमा के पहले सुपरस्टार की संलिप्तता के लिए जाने जाते थे। इस फिल्म की कास्ट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।