Sushant
Sushant

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 7 महीने होने वाले हैं, लेकिन अभी तक वो लोगों की यादों से नहीं जा पाए हैं. बॉलीवुड के इस एक्टर के निधन की खबर ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया था. वैसे आए दिन सुशांत से जुड़ी कोई ना कोई बातें ऐसी सामने आती हैं जो लोगों को नहीं पता हैं. सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बता दें एक्टर की बहन श्वेता सिंह ने अपने भाई सुशांत से जुड़ी कुछ खास बाते शेयर की हैं. उनकी बहन ने जो फोटो पोस्ट की है, जो सबका ध्यान खींच रही है. 

आपको बता दें इस फोटो में एक नोट लिखा है. वैसे ये नोट काफी खास है क्योंकि इसे खुद सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था. अब ये नोट काफी वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है. इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी के पहले 30 साल कुछ बनने में ही लगा दिए मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था. मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था, और जो भी चीजें मैं उस परिप्रेक्ष्य में देखता था. जिस तरह से मैं था, उससे मैं सहमत नहीं था, लेकिन अगर मैं इन सब में अच्छा बन जाऊं तो? मुझे महसूस हुआ कि मैं गलत जा रहा हूं. क्योंकि खेल हमेशा अपने आपको ढूंढने का था, जो कि आप पहले से ही हो.’ 

दिवगंत अभिनेता की बहन श्वेता ने इस नोट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भाई ने लिखा था ये, भाई की ये सोच बहुत गहरी थी.’ आपको बता दें 14 जनवरी, 2021 को अभिनेता के निधन को 7 महीने हो जाएंगे. 14 जून 2020 को सुशांत (Sushant Singh Rajput) के बांद्रा स्थित फ्लैट में उनका शव पाया गया था. सुशांत की मौत के मामले की जांच CBI कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस की जांच कर रहे हैं.