आज 28 मई को महान स्वतंत्रा सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की 139वीं जयंती है। इस शुभ अवसर पर, स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) फिल्म के निर्माताओं ने विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का पहला लुक जारी किया है। निर्माताओं ने पोस्टर रिलीज़ के साथ एक मोशन पोस्टर भी रिलीज़ किया है जिसमें लिखा है, “हिंदुत्व धर्म नहीं, इतिहास है।”
रणदीप हुड्डा ने पोस्टर आउट होने के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “स्वतंत्रता और आत्म-साक्षात्कार के लिए भारत के संघर्ष के सबसे लंबे गुमनाम नायकों में से एक को सलाम। आशा है कि मैं एक सच्चे क्रांतिकारी के इतने बड़े किरदार को निभाने की चुनौती पर खरा उतरा हूं और उनकी असली कहानी बता सका हूं जिसे इतने लंबे समय तक कालीन के नीचे दबा दिया गया था।”
स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म अगस्त 2022 में रिलीज़ होगी। यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स (Anand Pandit Motion Pictures) और लीजेंड स्टूडियो (Legend Studios) द्वारा प्रस्तुत किया गया है और आनंद पंडित (Anand Pandit), संदीप सिंह (Sandeep Singh) और सैम खान (Sam Khan) द्वारा निर्मित, रूपा पंडित (Roopa Pandit) और जफर मेहदी (Zafar Mehdi) द्वारा सह-निर्मित है।