thank god

सिनेमाघर खुलने के साथ बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंसमेंट की बारिश हो रही है। हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की काफी समय से चर्चा में चल रही फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गयी है। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में अजय के साथ मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी हैं।

इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी थैंक गॉड, एक खूबसूरत संदेश के साथ लाइफ का एक टुकड़ा, 29 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।” उन्होंने इस पोस्ट में अपने साथ अजय और रकुल की फोटो भी शेयर की है। ये पहली बार होगा जब अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

‘थैंक गॉड’ फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में नोरा फतेही एक विशेष भूमिका में दिखाई देंगी। ये फिल्म एक और तरह से भी खास है क्योंकि इस फिल्म से श्रीलंकाई गायिका योहानी (Yohani) अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं हैं। वो अपने हिट कवर सॉन्ग ‘मानिके मांगे हिथे’ को इस फिल्म में रिक्रिएट करेंगी।