बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आने वाले हैं। दरअसल, दोनों नेटफ्लिक्स (Netflix) की एक फिल्म थार (Thar) में नज़र आने वाले हैं। यह एक क्लासिक थ्रिलर फिल्म है जिसे सस्पेंस, मिस्ट्री और ड्रामा के साथ जोड़ा गया है। इसका निर्देशन राज सिंह चौधरी (Raj Singh Chaudhary) ने किया है, जबकि इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म कम्पनी ने किया है।
इस फिल्म के बारे जानकारी देते हुए अनिल कपूर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “रेगिस्तान के रेत में दबे राज भी अब कानून के इन लंबे हाथों से नहीं बच पाएंगे। ‘थार’ देखिएगा जरूर। आ रहा है जल्द ही, नेटफ्लिक्स पर।” इसके साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें वो एक कॉप की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।
थार की कहानी अस्सी के दौर में सेट है। हर्ष वर्धन इस फिल्म में सिद्धार्थ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो काम की तलाश में पुष्कर जाता है और वहां से अपनी अतीत का बदला लेने के सफर पर निकलता है। इस फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) भी अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं।