Home Entertainment 3 दशक पहले वाले ‘महाभारत के भीम’ आज पाई-पाई को मोहताज

3 दशक पहले वाले ‘महाभारत के भीम’ आज पाई-पाई को मोहताज

करीब 3 दशक पहले दूरदर्शन (Doordarshan) पर आने वाली ‘महाभारत’ (Mahabharata) के ‘गदाधारी भीम’, यानि भीम का किरदार प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) आज पाई पाई के मोहताज हैं। आज वो इतने मजबूर हो गएं की उन्हें सरकार से मदद की गुहार लगानी पड़ रही है।

हाल ही में प्रवीण कुमार सोबती ने अपना 74वां जन्मदिन मनाया था। 6 फुट से भी ज्यादा लंबे भीमकाय प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobati) अपने कद काठी के साथ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। जिंदगी के 74 साल बीताने के बाद आज प्रवीन पाई पाई को तरस रहे हैं। किसी तरह अभी तक वह अपना गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन अब जीवन काटना मुश्किल हो रहा है, इसलिए उन्होंने पंजाब सरकार से जीवन यापन के लिए पेंशन की गुहार लगाई है।

प्रवीण कुमार सोबती पंजाब के अमृतसर के पास एक सरहली नामक गांव के रहने वाले हैं। वो दो बार ओलंपिक, फिर एशियन, कॉमनवेल्थ में कई गोल्ड, सिल्वर मेडल हासिल कर चुके प्रवीण 1967 में खेल के सर्वोच्च पुरुस्कार ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से नवाजे गए।

Exit mobile version