कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप (LockUp) से काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही शो की फर्स्ट रनर अप पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पायल, संग्राम सिंह (Sangram Singh) से शादी रने जा रही हैं। ये दोनों एक दूसरे को पिछले 12 साल से डेट कर रहे हैं। जो इस साल शादी के बंधन में बंध जायेंगे। बता दें, लॉकअप के समय जब शो में पायल से मिलने उनके ब्वॉयफ्रेंड संग्राम सिंह पहुंचे थे तो उन्होंने वादा किया था कि उनके बाहर आते ही वो शादी कर लेंगे।
पायल और संग्राम करीब 12 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब वो अपने इस रिश्ते को एक नए मुकाम तक ले जाना चाहते हैं। संग्राम ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके शादी के महीने का ऐलान किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो पायल के साथ शादी करने जा रहे हैं। वो जुलाई में शादी करेंगे इसके आगे उन्होंने लिखा कि तारीख को सुरक्षित कर लें।
संग्राम ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो और पायल मुक्केबाजी के पोज दे रहे हैं। इसके साथ उन्हेंने लिखा, ‘आने वाले जुलाई में… तारीख को सुरक्षित कर लें।‘ संग्राम ने पोस्ट में तारीख का खुलासा नहीं किया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको बता दें कि, ये कपल 21 जुलाई को 7 जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
खास बात ये है कि, 21 जुलाई को संग्राम सिंह का जन्मदिन भी होता है। संग्राम और पायल अपनी शादी को सिंपल तरीके से करने वाले हैं जिसमें करीबी लोग ही शामिल रहेंगे। कपल की प्री-वेडिंग शूट हो चुकी है और जल्द ही वो शादी की शॉपिंग शुरू करेंगे।