माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जल्द ही Netflix की अपकमिंग वेब सीरीज से OTT के प्लेटफार्म में कदम रखने जा रही हैं। जिसे लेकर पिछले दिनों एक बड़ी खबर सामने आई थी। जिसमें Netflix ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वेब सीरीज का नया पोस्टर डाला था और इस पोस्टर में वेब सीरीज का नाम बदला हुआ था। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का नाम पहले ‘फाइंडिंग अनामिका’ रखा गया था। लेकिन नए पोस्टर में इसका नाम बदल कर ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) कर दिया गया।
और अब नेटफ्लिक्स ने माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का नया टीज़र रिलीज़ कर दिया है। टीज़र रिलीज़ करते हुए Netflix ने लिखा कि ” सारा ज़माना। स्टार्स का दीवाना ! पर क्या इस Stardom के पीछे कोई सचाई है जो दुनिया से छुपी है ? जानेंगे जल्द ही … “The Fame Game.” आपको बता दें इस Web Series का ट्रेलर कल यानी 10 फरवरी को रिलीज़ किया जायेगा। और यह Web Series, 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जायेगी।
यह वेब सीरीज करण जौहर के Dharmatic Entertainment Private Limited की है। इस सीरीज में माधुरी ‘अनामिका’ का किरदार निभाते दिखेंगी। इस सीरीज को बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली (Bejoy Nambiar and Karishma Kohli) ने डायरेक्टर किया है। इस वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित के अलावा संजय कपूर (Sanjay Kapoor), मानव कौल (Manav Kaul) और राजश्री देशपांडे (Rajshree Deshpande) नजर आएंगे।