Zighrana

प्यार के खास मौके पर यानी की वैलेंटाइन डे पर न्यूयॉर्क में भारतीय इत्र की खुशबू फैली है। दरअसल, 14 फरवरी को न्यूयॉर्क में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) समारोह के हिस्से के रूप में एक ‘मेड इन इंडिया’ इत्र को लांच किया गया है। इस परफ्यूम का नाम “विकास खन्ना बाय जिघ्राना” (Vikas Khanna by Zighrana) है, जिसका अनावरण भारत के महावाणिज्य दूतावास रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने किया है।

इस परफ्यूम को ‘भारत की इत्र राजधानी’ कही जाने वाली उत्तर प्रदेश के कन्नौज में निर्मित किया गया है। इस इत्र को लौंग, इलायची, जायफल, चंदन, चमेली और गुलाब जैसे भारतीय मसालों का एक अनूठा मिश्रण कहा जाता है, जो सदियों से भारत की अनूठी महक को परिभाषित करने के लिए बनाया गया है। इसमें शुद्ध गुलाब के तेल जैसी कीमती सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। बता दे की, 20 ग्राम गुलाब के तेल को बनाने में लगभग 100 किलोग्राम फूल लगते हैं।

मिशेलिन स्टार-शेफ और उद्यमी विकास खन्ना (Vikas Khanna) के साथ उनके पहले परफ्यूम के लिए जिघ्राना को काम करके खुशी हो रही है। खन्ना की पाक कला विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए इस परफ्यूम को सुगंधों के अनूठे संयोजन से बनाया गया है। जिघ्राना की मूल कंपनी 1911 से परफ्यूम बना रही है। इस कंपनी की भारत के इतिहास और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाली और परफ्यूम को लांच करने की योजना है।

Join Telegram

Join Whatsapp