Home Bollywood नए विवाद में फंसे The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri

नए विवाद में फंसे The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों लगातार विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक द्वारा हाल ही में दिए गए बयान, ‘भोपाली माने समलैंगिक’ के खिलाफ मुंबई में पुलिस से शिकायत की गई और उनके खिलाफ मानहानि और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शिकायत वर्सोवा पुलिस थाने में पत्रकार और सेलेब्रिटी PR मैनेजर रोहित पांडेय ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिये दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में ‘जानबूझकर, निर्दयतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण तरीके से भोपालियों को समलैंगिक’ कहकर रोहित पांडेय के मूल निवास स्थान भोपाल का असम्मनान और अपमान किया है। अधिकारी ने पुष्टि की कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिली है।

शिकायत में अग्निहोत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-153 ए और बी (दो समूहों में द्वेष को बढ़ावा देना), धारा-295ए (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य से किसी वर्ग की धार्मिक या धार्मिक विश्वास का अपमान कर धार्मिक संघर्ष पैदा करने के इरादे से कार्य), धारा-298 (शब्द आदि से जानबूझकर धार्मिक भावना को आहत करना), धारा-500 (मानहानि)और धारा-505 II (बयान से दुश्मनी, नफरत या दुर्भावना पैदा करना) के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version