द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर सनसनी बन गई है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयान करती इस फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था। कई राज्यों द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
तारकिशोर प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, “द कश्मीर फाइल्स राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है। इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालात एवं यथार्थों का सटीक चित्रण है। इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को सुगमता से होनी चाहिए। द कश्मीर फाइल्स पूरे बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, ताकि आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकेंगे।”
हाल ही में बिहार के विधानसभा और विधान परिषद में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने कि मांग उठ रही थी, जिसके कारण बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।