The-Kerala-Story

The Kashmir Files के बाद अब लोगों को केरल में हो रहे मानव तस्करी के बारे में फिल्म के द्वारा बताया जायेगा। फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) ने अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान किया है। ‘ह्यूमेन’ में गैर कानूनी रूप से ड्रग टेस्टिंग की कहानी दिखाने वाले विपुल शाह इस बार अपने फिल्म के द्वारा केरल में हो रहे महिलाओं की तस्करी के दिल दहलाने वाली कहानी को पर्दे पर दिखने वाले हैं। और इस फिल्म का नाम है ‘द केरल स्टोरी।’

‘द केरल स्टोरी’ शीर्षक से बनायी जा रही इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस एनाउंसमेंट वीडियो में आंकड़ों के आधार पर तस्करी के बारे में बताया गया है। केरल से ISIS और दुनिया के अन्य युद्धग्रस्त क्षेत्रों के लिए व्यवस्थित अपहरण और हजारों महिलाओं की तस्करी की जाती है। आंकड़ों की मानें तो 32000 से अधिक महिलाओं का अवैध व्यापार किया गया है जो काफी चिंता की बात है।

‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्ता सेन (Sudipto Sen) ने लिखा है और साथ ही वही इसे निर्देशित भी कर रहे हैं। फिल्म निर्माता विपुल शाह ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि, “यह कहानी एक मानवीय त्रासदी की है, जो आपको अंदर तक झकझोर देगी। जब सुदीप्तो ने आकर मुझे 3-4 साल से ज्यादा के अपने रिसर्च के साथ सुनाया तो पहली ही बार में मैं रो पड़ा था। उसी दिन मैंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि अब हम फिल्म के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी बनाने की उम्मीद करते हैं।” फिल्म बहुत जल्द की पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp