बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्मों के अलावा कोई सामाजिक कामों से भी जुड़े रहते हैं। उनके नाम पर ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी (La Trobe University) में भारतीय छात्राओं के लिए एक स्कॉलरशिप (Scholarship) चलायी जाती है, जिसे अब एक ब्रेक के बाद फिर से शुरू किया गया है। शाहरुख खान इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne) के सहयोग से ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप के साथ वापस आ गए हैं।
इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन हाल ही में 18 अगस्त को शुरू हुआ और 23 सितंबर तक चलेगा। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य भारत की एक महत्वाकांक्षी महिला शोधकर्ता को दुनिया में सार्थक प्रभाव डालने के लिए जीवन बदलने का अवसर प्रदान करना है। 2019 में फेस्टिवल में पहली स्कॉलरशिप की घोषणा की गई थी जहां SRK मुख्य अतिथि थे और इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय गए थे। हालांकि, महामारी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण, इसे रोक दिया गया था।
ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने व्यक्त किया कि यह 800 से अधिक आवेदकों के साथ स्कॉलरशिप के लिए उनका सबसे अधिक आवेदन किया गया था। इस स्कॉलरशिप के चयन के लिए टॉप क्राइटेरिया यह है कि उम्मीदवार को एक महिला भारतीय नागरिक होना चाहिए जो भारत में रह रही हो और पिछले 10 वर्षों के भीतर मास्टर ऑफ रिसर्च की डिग्री पूरी कर ली हो। चयनित छात्र को चार साल की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी फुल-फीस रिसर्च स्कॉलरशिप मिलेगी।