पुरे देश को हिला कर रखने वाले भोपाल गैस कांड आज भी लोगों के जेहन में है। इस गैस कांड में हज़ारों लोगों की मौतें हुई थी, जिससे आज तक लोग उभर नहीं पाए हैं। और अब दिल दहला देने वाली इस गैस कांड के ऊपर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोडक्शन हाउस YRF (Yash Raj Films) वेब सीरीज बनाने जा रही है। इस फिल्म को ले कर पिछले कई दिनों से इंडस्ट्री में बातें चल रही थी। लेकिन आज इस Web Series का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। Yash Raj Films के बैनर टेल बन रही यह सीरीज इस प्रोडक्शन हाउस की पहली वेब सीरीज है जो भोपाल गैस कांड पर बेस्ड है। इस वेब सीरीज का नाम ‘The Railway Men’ रखा गया है। फिल्म का टाइटल उन 4 लोगों पर बेस्ड है जिन्होंने कइयों की जान बचाई थी।
‘The Railway Men’ web Series में आर माधवन (R Madhavan), केके मेनन (KK Menon), दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) के साथ इरफ़ान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि ये चारों फिल्म के लीड एक्टर्स हैं। 2 दिसंबर 1984 को हुए भोपाल गैस कांड में कितने लोगों कि मौतें हुई थी इसका आंकड़ा बताना मुश्किल है क्योंकि उस रात जो जो लोग सोये थे उनमें से हज़ारों फिर कभी उठ नहीं पाए। इस कांड में कइयों की जान भी बचाई गयी थी।
भोपाल गैस त्रासदी दुनिया का सबसे बुरा इंडस्ट्रियल एक्सिडेंट था, जिसने 37 साल पहले एक सोते हुए शहर को मुर्दों के शहर में बदल कर रखा दिया था। और यह सीरीज उन्हीं गुमनाम हीरोज को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई जा रही है। जिन्होंने बदकिस्मती भरी उस रात में हजारों लोगों की जान बचाई थी, पर वे दुनिया भर के लोगों के लिए अभी भी अनजान हैं।
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज का पहला लुक YRF ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। YRF ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि “
Heroes who saved scores of lives! First Look of #TheRailwayMen – a tribute to the unsung heroes of 1984 Bhopal gas tragedy.” यह सीरीज 2 दिसंबर 2022 को रिलीज़ की जाएगी।