iffi-goa

गोवा में 20 से 28 नवंबर तक 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का आयोजन हुआ है। इसके दौरान 25 फीचर फिल्मों और 20 नॉन-फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इंडियन पैनोरमा, 2022 की ओपनिंग नॉन-फीचर फिल्म दिव्या कोवासजी (Divya Cowasji) द्वारा निर्देशित ‘द शो मस्ट गो ऑन’ (अंग्रेजी) है।

स्क्रीनिंग होने वाली फीचर फिल्मों की पूरी लिस्ट

स्क्रीनिंग होने वाली नॉन-फीचर फिल्मों की पूरी लिस्ट

Join Telegram

Join Whatsapp