कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म की वजह से देश-दुनिया को साझा करने में मेकर्स सफल हुए हैं। फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्करनाथ पंडित का रोल अदा किया। इस रोल को उन्होंने जीवंत किया। फिल्म की रिलीज के बाद से ही कुछ पंडित हर सुबह अनुपम खेर के घर पहुंच जाते हैं और एक तरह का अनुष्ठान करते हैं। अनुपम खेर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें आप दो पंडितों को उनकी पूजा करते हुए देख सकते हैं। वीडियो को कुछ ही मिनटों में बेहिसाब लाइक्स मिल गए हैं।
अनुपम खेर ने लिखा, ‘ये पुजारी पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते है। उनका आशीर्वाद पाकर मैं कृतार्थ और कृतज्ञ हूं! हर हर महादेव!’ वीडियो में पूजा के बाद पुजारियों को अनुपम खेर को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए और फिल्म के बारे में बताते हुए देख सकते हैं। एक पंडित ने वीडियो में बताया कि उनकी मां ने फिल्म में देखकर कहा कि ये तो बस 5 पर्सेंट ही दिखाया है। अगर पूरी कहानी दिखाई जाए तो देखना मुश्किल हो जाएगा।