लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ”हमारी सरकार ने हर स्थिति पर नजर बनाए रखी और अपने रिस्पांस में हम अत्यन्त मुस्तैद भी रहे, PMGKY और आत्मनिर्भर पैकेज के अलावा कई अन्य घोषणाएं भी हमारी सरकार ने की.” वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि हमने कोविड-19 के खिलाफ नागरिकों को चिकित्सा की दृष्टि से सुरक्षित करना शुरू किया, जिसकी बदौलत आज भारत के पास दो कोविड वैक्सीन उपलब्ध है.
एक तरफ आज देश में आम बजट (Union Budget 2021) पेश किया जा रहा है और एक तरफ यूट्यूब पर बजट का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘नेताजी हमरा बजट चाही’ (Netaji Hamra Budget Chahi) वायरल हो रहा है. हालांकि यह गाना बीते साल जनवरी में रिलीज हुआ था लेकिन आज यह एक बार फिर काफी सुना जा रहा है. गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. गाने के व्यूज काफी तेजी से बढते नजर आ रहे हैं. गाने के विडियो की बात करें तो इसमें एक आम आदमी नेता जी से अपने लिए, किसानों के लिए बजट लाने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं. देखिए ये VIDEO…
विडियो को देखकर भी आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. क्योंकि बड़े ही फनी अंदाज में इसे फिल्माया गया है. दर्शक फुल एंटरटेन हो रहे हैं. बता दें कि इस गाने के बोल आनंद अस्तित्व ने लिखे हैं जबकि विनोद राठौर और आलोक कुमार ने इसे लिखा है.