Home Bollywood Mrs Chatterjee vs Norway: ये मुखर्जी बनेगी चटर्जी, दिखाएगी एक माँ की...

Mrs Chatterjee vs Norway: ये मुखर्जी बनेगी चटर्जी, दिखाएगी एक माँ की यात्रा

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आखिरी बार बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) में दिखीं थीं, जो की दर्शकों के बीच उतना कमाल नहीं दिखा पाई। अब उनकी आगामी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee vs Norway) की रिलीज़ डेट की घोषणा हो गई है। यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म अशिमा चिब्बर (Ashima Chibber) द्वारा लिखित और निर्देशित है।

यह फिल्म एक भारतीय दंपति की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिनके बच्चों को नॉर्वे की कल्याण सेवाओं ने उनसे छीन लिया था। यह एक ऐसी माँ की यात्रा की एक प्रेरणादायक कहानी है जो अपने बच्चों के लिए सब कुछ करती है, भले ही इसका मतलब पूरे देश के खिलाफ लड़ना हो। इस फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं।

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का निर्माण मोनिशा आडवाणी (Monisha Advani), मधु भोजवानी (Madhu Bhojwani) और निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) की एम्मे एंटरटेनमेंट (Emmay Entertainment) और ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) ने किया है।

Exit mobile version