mame-khan

दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट माना जाने वाला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में कई भारतीय सेलिब्रिटीज रेड कार्पेट पर चार-चांद लगाने वाले हैं। इसी बीच राजस्थानी सिंगर मामे खान (Mame Khan) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत के लिए रेड कार्पेट पर परफॉर्म करने वाले पहले लोक कलाकार बनकर इतिहास रच दिया है।

रेड कार्पेट पर मामे भारतीय परपंरा को दर्शाते दिख रहे थे। उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक करते वक्त ट्रेडिशनल राजस्थानी आउटफिट कैरी कर रखा था। उन्होंने एक कढ़ाई वाले कोट के नीचे पिंक कलर का कुर्ता और पायजामा पहना हुआ था। सिर पर राजस्थानी पगड़ी पहन उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। पैर में उन्होंने काले रंग की मोजरी डाल रखी थी और आंखों में काला चश्मा लगा रखा था।

मामे खान, ‘लक बाय चांस’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘सोनचिरैया’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगर रहे हैं। उन्हें अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो में भी दिखाया गया है। इस साल बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा हैं। 2022 कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन आज अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा किया जाएगा और इस साल के लिए यूनिवर्सल थीम भारत दुनिया का कंटेंट हब है।

Join Telegram

Join Whatsapp