साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी को कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी चिरंजीवी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “डियर ऑल, सभी एहतियातों के बावजूद मुझे कल रात हल्के लक्षणों के साथ को भी पॉजिटिव पाया गया है। मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। पिछले दिनों में मुझसे संपर्क में आए लोगों से अपील है कि वह अपना कोविड-19 करवा ले। जल्द ही फिर एक बार आप लोगों से मिलने को बेताब हूं।”
https://twitter.com/KChiruTweets/status/1486184015254024192?t=kIzVWZMkPEpN4BSFVoM8xg&s=19
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के स्ट्रीट के बाद ही फैंस को उनका फिक्र होने लगा कहीं यूजर्स उनके ट्वीट को रिट्वीट और कमेंट कर रहे हैं। उनके जल्द होने की कामना भगवान से कर रहे हैं। जीवीके चिरंजीवी के इस ट्वीट के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने कमेंट में लिखा “आप जल्दी ठीक हो जाइए सर उम्मीद है जल्दी आप बेहतर महसूस करेंगे।”
https://twitter.com/tarak9999/status/1486205640460566529?t=yLCW4BbRXxS5P5jI1xJfMA&s=19
चिरंजीवी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे इंडस्ट्री उनके ठीक होने की कामना कर रही है। हॉलीवुड के मशहूर पॉप सिंगर एल्टन जॉन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई। जिस कारण उन्होंने मंगलवार 24 जनवरी को होने वाले उनके दो कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया। जॉन ने लिखा “मुझे पता है बहुत बुरा लगता है जब जो पोस्टपोन करना पड़ता है। मैं माफी चाहता हूं जिन्हें मेरी वजह से परेशानी हो रही है लेकिन मैं बस अपनी और अपनी टीम की सलामती चाहता हूं।”