अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का खुमार पूरी दुनिया में सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इसके डायलॉग और गाने फैंस के बीच हिट हो गए हैं और इसपर कई स्टार्स ने रील्स और वीडियो भी बनाया है। इसी स्टार की लिस्ट में अब द ग्रेट खली (The Great Khali) का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, खली ने सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा’ के सबसे मशहूर डायलॉग पर लिपसिंक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक टेबल के सामने कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उनका सर झुकाकर शुरू होता है जिसके बाद वो अल्लू अर्जुन का फेमस डायलॉग “पुष्पा…पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं।” बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने जबरदस्त एक्सप्रेशन्स के साथ अल्लू अर्जुन के तेवर को कॉपी करने की बखूबी कोशिश की है।
इस फिल्म का डायलॉग लगभग हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। खली से पहले भी डेविड वार्नर, सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली पर हुक स्टेप करते हुए वीडियो शेयर किया था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं।