nusrat-bharucha

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अपकमिंग फिल्म जनहित में जारी को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है, फिल्म में नुसरत भरूचा सेल्सगर्ल बनी हैं। जो कंडोम बेचती है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का काम करती है। सब्जेक्ट काफी बोल्ड है पर मजेदार है।

इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें वह कॉन्डम बेचती नजर आ रही हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉन्डम बेचने से उनके परिवार वाले और सामाज के बाकी लोग उनका विरोध करते हैं। लेकिन नुसरत को इससे फर्क नहीं पड़ता और वह समाज को जागरुक करने के लिए कॉन्डम इस्तेमाल करने के लिए प्रमोट करती हैं। इस टीजर से पहले नुसरत ने फिल्म से जुड़े 2 पोस्टर शेयर किए थे। हालांकि इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट्स किए। नुसरत ने अभी उन कमेंट्स को ही सबके सामने शेयर किया है।

दरअसल नुसरत ने अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नुसरत कहती हैं, ‘मैंने अपने इंस्टाग्राम पर 2 पोस्टर डाले जिसमें मैं एक वुमनिया कॉन्डम इस्तेमाल करने का खुल्लेआम प्रचार करती हूं, लेकिन लोगों ने अलग ही मानये बना लिए। वैसे हम आम तौर पर बेस्ट कमेंट्स शेयर करते हैं, लेकिन मेरे साथ तो कुछ अलग ही हो रहा है तो मैंने सोचा कि मैं मेरे गंदे कमेंट्स ही जनहित में जारी करती हूं। बस यही सोच तो बदलनी है, यही तो मैं कह रही हूं। कोई बात नहीं आ ऊंगली उठाओ, मैं अपनी आवाज उठाती हूं।’

नुसरत इस बीच यूजर्स के वो गंदे कमेंट्स भी दिखाती हैं जो उन्होंने नुसरत की पोस्ट पर किए थे। वीडियो पोस्ट कर नुसरत ने लिखा, जनहित में जारी। नुसरत ने जो फिल्म के पोस्टर्स शेयर किए हैं उनपर लोग अश्लील कमेंट्स कर रहे हैं। कोई फिल्म को D ग्रेड बता रहा। किसी का कहना है कि बॉलीवुड मेडिकल स्टोर बन गया है। यूजर्स का ये भी कहना है फिल्म की कहानी रियल नहीं है क्योंकि कोई भी लड़की मार्केट में जाकर ऐसे कंडोम नहीं बेचती है।

Join Telegram

Whatsapp