tiger 3

शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज डेट की घोषणा के बाद, सब कोई सलमान खान की टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट हुई है। दरअसल, मेकर्स ने टाइगर 3 फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में थिएटर्स में रिलीज होगी।

सलमान खान ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “हम सब अपना अपना ख्याल रखें.. 2023 ईद पर टाइगर 3…आइए सब वहां रहें…हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। 1 अप्रैल 2023 को Tiger3 को YRF50 के साथ केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे में देखें।” इस फिल्म के डेट अनाउंसमेंट के साथ एक क्लिप शेयर की गयी है, जिसमें कटरीना कुछ लड़कों के साथ इंटेंस फाइट सीन देती नजर आ रही हैं। उनके हाथ में चाकू जैसा कोई हथियार भी है। पास में सलमान खान सोते दिख रहे हैं। कटरीना उन्हें आकर जगाती हैं और बोलती हैं, आपकी बारी। पूछती हैं, रेडी? इस पर सलमान बोलते हैं, टाइगर हमेशा रेडी रहता है।

बता दें की टाइगर 3 सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) द्वारा निर्देशित टाइगर 3 को भारत और बाहर दोनों जगहों पर कई स्थानों पर शूट किया गया है। इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी मुख्य भूमिका में हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp