साउथ सुपरस्टार Ravi Teja ‘टाइगर नागेश्वर राव’ फिल्म से अपनी पहली पैन इंडिया डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म को 2 अप्रैल को एक बड़े समाहरो में लॉन्च किया जाएगा। Pinkvilla की रिपोर्ट्स के अनुसार, आज के लॉन्च में फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ किया जायेगा। जिसे वामसी (Vamsee) द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। आने वाले प्रोजेक्ट इस प्रोजेक्ट को अभिषेक अग्रवाल के बैनर अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के तले द्वारा संचालित होगी।
इस फिल्म को जा रहा है कि यह फिल्म साउथ खिलाड़ी एक्टर Ravi Teja के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी। प्रोजेक्ट को तेज नारायण अग्रवाल प्रस्तुत कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अभिषेक अग्रवाल ने धमाकेदार एंट्री की है। उनकी पहली फिल्म, ‘द कश्मीर फाइल्स’ है जिसको पूरे भारत से प्रशंसा मिल रही है।
इस पैन इंडिया फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। रवि तेजा की अधिकतर फ़िल्मों की तरह ही, ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में भी बड़े एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में Ravi Teja के साथ आपको Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon नज़र आएँगी जो इनकी टॉलीवूड डेब्यू फिल्म है। इसके साथ ही फिल्म में मॉडल Gayatri Bharadwaj भी लीड रोल में नज़र आने वाली है।