Bollywood के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और हीरोपंती में महारत हासिल कर चुके टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म अगले साल क्रिस्मस (Christmas 2023) पर आ रही है। इन दोनों स्टार्स की फ़िल्में एक ही समय पर रिलीज़ होने वाली है। लेकिन अक्षय और टाइगर ने जब यह देखा कि दोनों की फ़िल्में एक साथ क्लैश करेगी तो दोनों ने अपनी फिल्म को ही मिला डाला और एक फिल्म बना दी। अब आप भी सोच रहे होंगे कि यह केस मुमकिन है। दिमाग पर ज्यादा जोर न डालते हुए बता दें कि यह एक ही फिल्म है। जिसका नाम है ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan)।
बात यह है कि आज ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की गयी है। और इसी अनाउंसमेंट के वीडियो में दोनों ने यह कहा है कि अलग अलग फिल्म न कर के एक साथ फिल्म करते हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ काम करने जा रहे हैं।
जिसका एक टीजर वीडियो मेकर्स और अक्षय ने शेयर किया है। जिसमें फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ रिलीज़ डेट को भी अनाउंस किया है। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर’ (War) में नजर आ चुके हैं। जो ब्लॉकबस्टर हिट रह चुकी है। और अब अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस के इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है।
आपको बता दें कि साल 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। और अब अगले साल आने वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को मेकर्स बहुत खास अंदाज में लेन की तयारी में हैं। अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार एक टनल में फाइट करते नजर आते हैं। दोनों अलग-अलग टनल्स में हैं और फिर जब दोनों टकराते हैं तो बातचीत में दोनों अपनी-अपनी फिल्म के बारे में डिसकस करते हैं।
टाइगर श्रॉफ बताते हैं कि उनकी फिल्म क्रिसमस पर आ रही है, इस पर अक्षय कहते हैं कि मेरे साथ क्लैश करेगा तू? साथ में काम करेगा? फिर पहले टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म का नाम बताते हैं और फिर अक्षय कुमार अपनी फिल्म का नाम बताते हैं। फिर अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का म्यूजिक बजता है और साथ ही क्रेडिट लाइन्स आती हैं।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और क्रिसमस 2023 (Christmas 2023) को फिल्म रिलीज होगी। 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, परेश रावल, अनुपम खेर और रवीना टंडन जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया था। जाहिर है कि इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं।