Home Bollywood माइनस 1 डिग्री तापमान में टाइगर की शर्टलेस दौड़

माइनस 1 डिग्री तापमान में टाइगर की शर्टलेस दौड़

यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग कर रहे टाइगर श्रॉफ, ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘थोड़ा नेचर क्रायोथेरेपी मेरे दिन की शुरुआत के लिए # -1 डिग्री में।” वीडियो में टाइगर यलो शॉर्ट्स, आंखों पर चश्मा और शूज पहने पार्क में कड़ाके की ठंड में शर्टलेस होकर दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो को देख फैंस समेत कई सेलेब्स उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। गौरतबल है कि क्रायोथेरेपी एक तरह का ट्रीटमेंट होता है जिसमें फ्रीजिंग के जरिए असामान्य टिश्यू को हटाया जाता है।

हाल ही में टाइगर ने एक अन्य तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह निर्माता जैकी भगनानी के साथ दिखे लेकिन इसकी खास बात यह थी कि स्नोफॉल हो रहा था और टाइगर शर्टलेस होकर पोज दे रहे थे। टाइगर ने कैप्शन में लिखा- ‘सच में चिल कर रहा हूं मेरे प्रोडयूसर साब उर्फ ब्रो के साथ।‘

Exit mobile version