कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने से देश भर में फिर से सिनेमा घरों पर टेल लत गए हैं। लेकिन एंटरटेनमेंट का डोज़ लोगों के बीच कम न हो इसके लिए OTT प्लेटफार्म तत पर है। ऐसे ही एंटरटेनमेंट का डोज़ लेकर DisneyPlus Hotstar आ रहा है। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित वेब सीरीज ‘The Great Indian Murder’ जल्द रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में आपको प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi), रिचा चड्ढा (Richa Chadha), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) और पाउली दाम (Pauli Dam) का मुख्य किरदार देखने को मिलेगा।
DisneyPlus Hotstar की नई सीरीज ‘The Great Indian Murder’ का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है, वहीं सीरीज का निर्माण अजय देवगन और प्रीति विनय सिन्हा ने किया है। सोमवार, 17 जनवरी को सीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। और आज 18 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। सीरीज की कहानी विक्की राय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बड़े पॉलिटिशियन का बेटा और मर्डर के एक केस में फंसा हुआ है।
जहां पूरे देश की नजर इस हाई प्रोफाइल केस पर लगी रहती है। जांच अधिकारी तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं। विक्की के पिता का दावा है कि वो बेकसूर है। और उसके केस की जांच CBI करे। वहीं, कुछ पीड़ित लोग हैं जो विक्की राय को घटिया इंसान बता रहे हैं। जिसे देख कर साफ़ पता चल रहा है कि HotStar की ये सीरीज बहुत ही जबरदस्त होने वाली है।
बता दें कि यह सीरीज DisneyPlus Hotstar पर 4 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी। सीरीज के ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चूका है।