टीवी स्टार देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को जिस पल का इंतजार पिछले 9 महीनों से था अब वह पूरा हो गया है। क्योंकि यह दोनों अब माता पिता बन चुके हैं। देबिना बनर्जी ने 3 अप्रैल यानी रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया है। जी हां, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है। दोनों ने इसके जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। बता दें कि पिछले दिनों कॉमेडियन भर्ती सिंह ने भी एक बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये “It’s a Boy” लिख कर दिया था। और अब गुरमीत और देबिना ने भी अपनी बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।
शेयर किये गए वीडियो में बेटी की पहली झलक फैंस को देखने को मिल रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में बधाई दे रहे हैं। वीडियो में आपको गुरमीत देबिना और उनकी बेटी का हाथ देखने को मिल रहा है। इन दोनों के हाथों के बीच एक एक छोटा सा हाथ दिख रहा है। और इस वीडियो को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा, “With utmost gratitude we welcome our “BABY GIRL” into this world.”
बता दे कि, कुछ दिनों पहले देबिना ने अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक कई तस्वीरें और रील्स शेयर की है। गुरमीत और देबिना ने अपने प्रेग्नेंसी की फरवरी महीने में अपने फैंस के साथ शेयर की थी।