सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में हर रोज कुछ ना कुछ ड्रामा या फनी चीज होती रहती है। राम और प्रिया की जोड़ी फैंस की फेवरेट तो बन ही गई है, साथ ही दोनों की अजब-गजब बातें भी फैंस को खूब हंसाती हैं। इसका एक सीक्वेंस इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। शो के लीड कपल राम और प्रिया इस सीक्वेंस में कॉन्डम के बारे में डिसकशन करते दिखाई पड़े और दर्शकों को ये सीक्वेंस इतना फनी लगा कि बेचारे इस पर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
पिछले कई दिनों से सीरियल में राम और प्रिया के बीच टेंशन चलती नजर आ रही थी। जब से प्रिया को वेदिका (Vedika) के राम की एक्स होने का पता चला है, वो परेशान है। इस सारे ड्रामे के बीच एक मजेदार सीन भी देखा जाने वाला है। इस सीन में कंडोम (Condom Scene) के पैकेट ने बड़ा रोल निभाएगा। हुआ कुछ यूं कि राम ने प्रिया के लिए दवा ऑर्डर की थी लेकिन डिलीवरी पर्सन ने गलती से उसके घर कॉन्डम डिलीवर कर दिया। असल में होली सेलिब्रेशन के बाद प्रिया के सिर में दर्द हो रहा था और राम उसके लिए दवा ऑर्डर करता है। जब पैकेट घर पर डिलीवर होता है तो प्रिया पैकेट खोलती है और शॉक्ड रह जाती है। वह झटके से इसे वापस रख देती है और फिर होती है राम की एंट्री।
इससे पहले कि प्रिया राम से कुछ भी पूछ पाती वह उसके प्रति अपना केयरिंग बर्ताव शुरू कर देता है। घर के पर्दे बंद करने से लेकर लाइट्स धीमी करने तक राम वो सभी काम करने लगता है जिससे प्रिया को हेडेक में राहत मिले। प्रिया सोच में पड़ जाती है और राम से पूछती है कि वह ये पार्सल कैसे ऑर्डर कर सकता है, वो भी तब जब हमारे बीच ऐसे हालात चल रहे हैं?
जवाब में राम कहता है कि मुझे पता था कि तुम आसानी से मानोगी नहीं, इसीलिए मैंने सारा दी से बात कर ली। इस पर प्रिया दंग रह जाती है। प्रिया पैकेट राम के हाथ में पकड़ा देती है और गुस्से में कहती है कि लीजिए और जो करना है कीजिए। बिना ये समझे कि पैकेट में क्या है राम उस पैकेट को हाथ में उठा लेता है और कहता है कि इसमें ऐसा क्या हो गया। नॉर्मल है ये तो। सब यूज करते हैं। तभी उसे पता चलता है कि पैकेट में दरअसल कॉन्डम है। राम की हालत इसके बाद देखने लायक होती है।