सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने के अलावा खाली समय में फैशन को नया आयाम देने वाली उर्फी जावेद का वेलेंटाइन विश भी उनके फैशन जैसा ही है। उर्फी जावेद ने एक ऐसी पोस्ट की है जिसे देखकर हर कोई कनफ्यूज है। इस प्यार को क्या नाम दूं के जगह अब लोग एक दूसरे से पुछते नजर आ रहे हैं ‘इस फैशन को क्या नाम दूं? उर्फी जावेद ने इस बार बैकलेस ड्रेस में अपनी एक ऐसी फोटो शेयर कर दी है जिसे देखकर पहली नजर में हर किसी का सिर चकरा जाएगा।
हालांकि उर्फी को इस तरह के ड्रेस में देखना नया नहीं है। फैशन की दूनिया उन्होनें ऐसे कई महान अविष्कार किए हैं। उर्फी जावेद इस बार जिस ड्रेस में नजर आई हैं उसे देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि उन्होंने इसे उल्टा पहना हुआ है या फिर सीधा। उर्फी की इस ड्रेस को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि आपके लिए समझना मुश्किल होगा कि उन्होंने शर्ट को आगे से पीछे की तरफ पहना है या फिर पीछे से आगे की तरफ। शर्ट का कॉलर पीछे की तरफ से और बटन खुले हैं।
हालांकि इस ओवरसाइट शर्ट का कॉलर पूरी तरह से पीछे है और उर्फी जावेद ने इस शर्ट के साथ ब्लू जींस और एक लॉकेट पहना हुआ है। उर्फी जावेद ने इस फोटो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे दोस्तों।’