भोजपुरी (Bhojpuri) संगीत जगत में अपनी लोक गायकी से सबों के दिल को जितने वाली मशहुर गायिका गायत्री यादव (Gayatri Yadav) अब लोक गीतों से हट कर आईपीएस बन गयी हैं। जी हां, यूपी-बिहार में अपनी लोक गायकी से लोगों को मोहने वाली सिंगर गायत्री यादव आईपीएस बन रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि वायरल हो रही ये तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म के किरदार का है। जिसमें वो एक आईपीएस की भूमिका में दिखने वाली हैं।
गायत्री यादव अपनी आने वाली फिल्म में आईपीएस के किरदार से फिल्मों में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रही हैं। जिसकी शूटिंग लखनऊ में हो रही है। ब्राइट फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म ‘नेहिया बा अनमोल’ (Nehiya Ba Anmol) में गायत्री एक IPS ऑफिसर के रूप में नजर आने वाली हैं।
मिल रही जानकारी के अनूसार यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर बन रही है। वैसे तो इस फिल्म की लीड कोई और है, लेकिन अगर कहानी की बात करें तो यह गायत्री यादव के किरदार के ही इर्द गिर्द ही घूमती है। गायत्री यादव के गानों के समान ही इनकी यह फिल्म भी अश्लीलता मुक्त और पारिवारिक बताई जा रही है।
लेखक – निर्देशक प्रभात वर्मा (Prabhat Verma) के नारी शक्ति को दर्शाने वाली इस फिल्म के गानें और सीन सभी साफ सुथरी है। अभी फिल्म की शूटिंग कुछ दिन और बाकि है।