urfi-javed

इन दिनों बंगाली गाना ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। क्‍या आम आदमी और क्‍या खास… हर कोई इस नए वायरल गाने का दीवाना हुआ जा रहा है। और अपने रिल्स सोशल मिडिया पर पोसेट कर रहा है।

टीवी की खूबसूरत हसीना उर्फी जावेद (Urfi Javed) पर भी इस गाने का खुमार चढ़ा है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर ‘कच्‍चा बादाम’ गाने पर डांस (Urfi Javed Dance on Kacha Badam) वाला रील शेयर किया है। दिलचस्‍प है कि उर्फी जहां यह डांस सड़क पर परफॉर्म कर रही हैं, वहीं हमेशा की तरह वह अपने कपड़ों के कारण चर्चा में हैं। उर्फी ने बैकलेस टॉप के साथ डेनिम जींस पेयर किया है।

उर्फी ने ब्लैक कलर का बैकलेस टॉप पहना हुआ है। साथ ही ब्लू डेनिम पहना है। उन्होंने बालों का पोनी बनाया है। गाना बजते ही उर्फी अपने में मस्त होकर डांस कर रही हैं। वीडियो में वह काफी हॉट लग रही हैं। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘Kachaa badaammm ! Badaam badaam ! #reels’

Join Telegram

Join Whatsapp