बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed), एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज से इंटरनेट का पारा हाई कर रहीं हैं। उर्फी भले ही ज्यादा प्रोजेक्ट्स में दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन अपने बोल्ड और सिजलिंग लुक्स से उर्फी लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर उलटी शर्ट पहनकर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनका बोल्ड स्टाइल नज़र आ रहा है।
उर्फी ने आउट-ऑफ-द-बॉक्स जाकर कुछ नया ट्राई किया है। उन्होंने इस पोस्ट में पीले रंग की उलटी शर्ट पहन रखी है, जिसके पीछे बटन और सामने कॉलर है। उर्फी ने एक तरह से इस शर्ट को बैकलेस ड्रेस स्टाइल में पहन रखा है जिसका सिर्फ उन्होंने एक ही बटन लगाया है। शेयर किये गए इस वीडियो में वो कान पर सूरजमुखी का फूल लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है।
उर्फी की इस पोस्ट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है, जहाँ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये लुक बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है। इस बार न सिर्फ उर्फी पर भद्दे कमेंट्स आएं बल्कि उनके माता पिता को भी निशाना बनाया गया है। लोगों ने उन्हें ‘बेशर्म’ तक भी कहा। इतने सारे भद्दे कमेंट्स के बावजूद भी उन्हें लोग चाहकर भी इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं।