urfi-javed

उर्फी जावेद हर बार आउटफिट के मामले में खुद को एक स्टेप आगे ले जाती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक में कुछ ऐसा किया है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरानी जता रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इस पर अपनी कई सारी तस्वीरों को मिलाकर बनाई गई एक ड्रेस पहने दिखाई पड़ रही हैं। उर्फी जावेद एक अंग्रेजी गाने पर परफॉर्म कर रही हैं।

उर्फी जावेद ने अपना ये वीडियो शेयर करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्या असली उर्फी प्लीज खड़ी होगी? ये आइडिया मैंने इंटरनेट पर देखा था और इसे रीक्रिएट करना चाहती थी।’ कुछ ही मिनटों में वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है और कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘अरे बाबा रे बाबा.. ये कैसी ड्रेस है।’ एक ट्रोल ने लिखा- सच में दीदी तुम्हारा दिमाग घुटनों में है।

बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही में एक होटल में अपने अतरंगी आउटफिट में पहुंची थीं जहां गार्ड्स ने फोटोग्राफर्स को तस्वीरें लेने से रोक दिया था। उर्फी जावेद ने इस पर गार्ड्स के साथ लड़ पड़ीं और उनका गार्ड्स से बहस करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

Join Telegram

Whatsapp