urfi-javed

Big Boss से लाईम लाइट में आई उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मिडिया पर सुर्खियों में बनीं रहतीं हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो ज्यादातर अपने फैशन सेंस के कारण। उर्फी खुद को अलग दिखाने के लिए अक्सर ऐसे कपड़ों को कैरी कर लेती हैं, जिसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह जातें हैं। हाल ही में उर्फी एक बार फिर अपने कपड़ों के कारण ट्रोल हो गईं। उनका अजीबो गरीब स्टाइल देखकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, कि इस फैशन को क्या नाम दूं ?

दरअसल, एक नया वीडियो हाल ही में मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही वह कार से निकलती हैं, तो कतरन वाली ड्रेस में उन्हें देख फोटोग्राफर्स की भीड़ उन्हें घेर लेती है। मीडिया के सामने कुछ पोज देने के बाद उर्फी निकल जाती हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उर्फी को इस अवतार में देख कुछ लोग आग बबूला हो रहे हैं, तो कुछ लोग अपने हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि उर्फी को ट्रोल्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतने ट्रोलिंग के बावजूद भी वह अपना स्टाइल में थोड़ा भी बदलाव लाने को तैयार नहीं हैं।