vicky katrina

बॉलीवुड के क्यूट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की प्रेम कहानी किसी परियों की कहानी से कम नहीं है। हाल ही में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे थें। अब दोनों ही एक खास अंदाज में अपनी पहली लोहड़ी मना रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं और इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं।

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों लोहरी मना रहे हैं। विक्की कैप्शन लिखते हैं, “हैप्पी लोहड़ी।” इस फोटो में कैटरीना ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आ रही हैं। उन्होंने रेड कलर का सलवार-सूट के साथ एक ब्लैकर कलर का जैकेट भी पहन रखा है तो वहीं विक्की कैजुअल लुक में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में विक्की ने कैटरीना को अपनी बांहों में थामा हुआ है।

बता दें की कैटरीना और विक्की ने दिसंबर में राजस्थान के एक लग्जरी पैलेस रिसॉर्ट में आयोजित एक सरप्राइज समारोह में शादी की। इस शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थें। शादी के बाद दोनों एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर वेडिंग और प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं। शादी के अगले दिन ही ये कपल हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp