विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। दोनों ने काफी कोशिश करी कि उनकी शादी की खबर मीडिया में न फैले। लेकिन फिर भी बात मीडिया में लीक हो गयी। जिसके बाद दोनों ने राजस्थान के एक बड़े पैलेस में शानदार शादी की। जिसके बाद दोनों हनीमून पर गए और फिर अपने अपने फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए। लेकिन शादी के बाद दोनों एक दूसरे के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते दिखते हैं।
वैलेंटाइन डे होने के कारण आज Katrina ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे देख फैंस का दिल धड़क रहा है। शादी के बाद ही दोनों अपने काम में व्यस्त हो गए और बहुत कम वक्त ही एक दूसरे के साथ बीता पाए हैं। इस साल साथ में उनका यह पहला वैलेंटाइंस डे है। ऐसे में उनके लिए यह दिन काफी खास है। विकी और कटरीना को आज सुबह ही मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों लंदन से वापस लौटे हैं।
Katrina ने अपने Instagram पर वैलेंटाइंस डे के मौके पर 3 तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो रोमांटिक मूड में पोस्ट शेयर करते हुए दिख रही हैं। पोस्ट शेयर करते हुए Katrina ने लिखा ‘इस साल भले ही हम रोमांटिक डिनर न कर पाए, लेकिन तुम मुश्किल पलों को भी बेहतर बना देते हो। और यही मायने रखता है…’ आपको बता दें कि पहली फोटो में कटरीना और विकी एक दूसरे की आँखों में खोये दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में विकी ने कटरीना को गले लगाया हुआ है और तीसरी फोटो में Vicky, Katrina के माथे पर किस (Kiss) कर रहे हैं।
विकी कौशल ने हाल ही में निर्देशक लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म खत्म की है। इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। कटरीना जल्दी ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर ‘3 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘फोन भूत’ है।