vicky katrina

बॉलीवुड के क्यूट कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की प्रेम कहानी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है। हाल ही में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे थें। आज दोनों की शादी का एक महीना पूरा हो गया है। इस ख़ुशी को जाहिर करते हुए दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें दोनों एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

विक्की कौशल ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो कैटरीना कैफ के साथ उनकी संगीत सेरेमनी की अनदेखी तस्वीर है। इसमें दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दे रहे हैं। कैटरीना ने जहां पिंक कलर का लहंगा पहन रखा है, तो वहीं विक्की ब्लैक शेरवानी में नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में झूमते दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ विक्की ने कैप्शन लिखा, “हमेशा के लिए साथ चलेंगे।”

इसके साथ ही कटरीना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें विक्की और वो पहली बार शादी के बाद अपने खास पल को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में कटरीना अपने पति की बाहों में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, “एक महीना पूरा होने पर बधाई माई लव।”