बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का भले ही इंडस्ट्री में कदम रखे उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में वह किसी से पीछे नहीं हैं। कम समय में ही टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने ह्यूज फैन फॉलोइंग बना ली है। टाइगर श्रॉफ की इमेज फैंस के बीच एक एक्शन हीरो की है, जो अपने मार्शल आर्ट से लाखों दिल जीत चुके हैं।
टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करके थके-हारे बाहर आते हैं। उन्हें देखकर कुछ फैन उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करने लगते हैं। ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और जिस अवतार में थे, उसी में फैंस के साथ फोटो ली।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान टाइगर ने शर्ट नहीं पहन रखी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने फैंस को सेल्फी लेने से मना नहीं किया और काफी खुशमिजाज अंदाज में पोज देते हैं। टाइगर जिस हालत में थे, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग में व्यस्त रहे होंगे और इसीलिए वह काफी थके भी लग रहे थे। वीडियो में टाइगर श्रॉफ की हालत खराब लग रही है, लेकिन इसके बाद भी वह मुस्कुराते हुए फैंस के साथ पोज दे रहे थे।