भारत में फिटनेस और एडवेंचर के मिसाल कहे जाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) पर्दे से लेकर रियल लाइफ में भी अपने एक्शन से सबको चौंका देते हैं। अब जल्द ही विद्युत 16 वॉरियर्स के साथ इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर शो लेकर आ रहे हैं। इस शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें विद्युत समेत अन्य जांबाजों का स्टंट सांस रोक देने वाला है। कुछ सीन्स में तो उनके साथ सुपरस्टार अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं। शो के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षय भी स्टंट करते और वॉरियर्स को टास्क देते नजर आ रहे हैं। विद्युत ने ये प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
शो के ट्रेलर की शुरुआत विद्युत जामवाल से हुई, जो अपने अंदाज में शो का आगाज करते दिखाई दिए हैं। इसके बाद लड़कियों के कुछ खतरनाक स्टंट को शामिल किया गया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाए। ट्रेलर यहीं खत्म नहीं होता। इसके बाद लड़के और लड़कियों के बीच की जंग भी दिखाई गई, जिसमें हर लड़की सामने वाले खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दे रही है। इस दौरान तमाम खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल भी होते हुए दिखाई दिए।
शो में विद्युत जामवाल को भी कुछ बेहद डरावने स्टंट्स करते दिखाया गया है। प्रोमो वीडियो में एक्टर को अपनी बंद आंखों के ऊपर पिघलते मोम को डालते देखा जा सकता है। इस दृष्य को देख लोगों के रोगेंटे खड़े हो रहे हैं। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरा शो कितने खतरनाक स्टंट से भरा होगा।
डिस्कवरी इंडिया चैनल एक नया रियलिटी शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ लेकर आया है जिसमें योद्धाओं (वॉरियर्स) की खोज की जाएगी। विद्युत जामवाल शो को होस्ट कर रहे हैं। होस्ट के तौर पर यह उनका डेब्यू भी है। इसमें 16 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं जो अलग-अलग तरह की चुनौतियों से जूझते दिखेंगे। वॉरियर बेस्ड इस रियलिटी शो में विद्युत के अलावा 4 मेंटॉर भी हैं जो कि मानसिक और शारीरिक रूप से सबसे फिट फाइटर की तलाश करेंगे।
वीडियो में बताया जाता है कि, ‘जिसका शौर्य विज्ञान के पार निकल जाता है वही अल्टीमेट वॉरियर कहलाता है। 16 लड़ाके मर मिटेंगे एक टाइटल के लिए। जिसका संयम होगा अटूट, सावधानी अचूक, संतुलन अटल, संकल्प अदम्य और साहस प्रबल वही बनेगा इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर।’ ‘इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर’ का प्रीमियर डिस्कवरी प्लस पर कर दिया गया है। यह 14 मार्च से डिस्कवरी चैनल पर दिखाया जाएगा।