Home Bollywood Vikram Vedha Teaser: गैंगस्टर और पुलिस के किरदार में साथ दिखे ऋतिक...

Vikram Vedha Teaser: गैंगस्टर और पुलिस के किरदार में साथ दिखे ऋतिक और सैफ, टीजर रिलीज

बचपन में आपने कई कॉमिक्स किताबों में विक्रम बेताल की कहानियों को तो जरूर ही सुना होगा। कैसे राजा विक्रम की पीठ पर बैठ बेताल बैठ जाता था और उन्हें कहानियां सुना उनसे सवाल करता था। और अब इसी स्टोरी पर बेस्ड बॉलीवुड की एक फिल्म आ रही है। जो इसी स्टोरी से मिलती तो जरूर हैं लेकिन इसके कैरेक्टर्स बिल्कुल अलग है। और इस फिल्म का नाम है ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha)।

काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाये रखे हुए दो सुपरस्टर एक साथ नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पिछले काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब ये दोनों ही एक्टर एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। जिसका नाम है ‘विक्रम वेधा।’ एक तरफ जहां सैफ एक कड़क पुलिस अफसर की भूमिका निभाते दिखेंगे वहीं दूसरी ओर ऋतिक एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

विक्रम और बेताल की कहानी पर आधारित विक्रम वेधा, एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। और इस टीजर में सैफ अली खान जो की एक पुलिस अधिकारी हैं उनको ऋतिक रोशन जो एक गैंगस्टर है वो एक कहानी बताते है। आपको बता दें कि तमिल मूवी ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म में इन दोनों के साथ साथ राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी नजर आएंगी।

इस मूवी से ऋतिक रोशन तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं।1.46 सेकंड का टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। टॉप लेवल एक्शन, दमदार डायलॉगबाजी और थ्रिलर से भरपूर ये टीजर सैफ और ऋतिक के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है। ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी वर्जन को भी ऑरिजनल फिल्म के मेकर्स पुष्कर-गायित्री ने डायरेक्ट किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version