Vikrant-Massey

‘मिर्ज़ापुर’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी दमदार फिल्मों में जबरदस्त किरदार निभा चुके एक्टर Vikrant Massey अपनी आने वाली फिल्म ‘Love Hostel’ के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। लेकिन Pinkvilla की एक खबर के बाद Vikrant की फीमेल फैंस का दिल टूट गया है। क्योंकि Pinkvilla की खबर के मुताबिक एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Sheetal Thakur के साथ शादी कर ली है।

इन दोनों के शादी की खबर लीक होने के बाद फैंस काफी खूब हैं और इंतज़ार कर रहे हैं कि ये दोनों कब खुद से इस ख़ुशी को अनाउंस करेंगे। बता दें कि दोनों ने वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) यानी 14 फरवरी को अपनी शादी को रजिस्टर्ड करा लिया है। इस खास मौके पर कपल ने बेहद खास लोगों को ही इनवाइट किया था। विक्रांत और शीतल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक Vikrant and Sheetal ने 14 फरवरी को मुंबई स्थित अपने वर्सोवा वाले घर में रजिस्टर मैरिज की है। इस मौके पर कपल की फैमिली के अलावा बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल ने कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की तारीख डिसाइड की थी। इन दोनों की शादी से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं।

बता दें कि विक्रांत ने पिछले साल अपने सोशल मीडिया पोस्ट से एक फोटो शेयर किया था, जिसमें Vikrant और Sheetal घर की एक पूजा में साथ पूजा करते दिख रहे थे। इस फोटो में उनके साथ उनकी मां और शीतल भी बैठी नजर आ रही थीं। इसके कैप्शन में लिखा, मैं अपने मोदक और पत्नी (बेटर हाफ) के साथ। हालांकि इसके साथ उन्होंने एक नोट में लिखा था कि अभी तक हमने शादी नहीं की है।

Join Telegram

Join Whatsapp