Sheetal-and-Vikrant-Wedding

‘मिर्जापुर’ के बबलू भैया के नाम से अपने फैंस के दिल में बस चुके विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ शादी कर ली। शादी की तसवीरें एक्टर ने फैंस के साथ शेयर की है, जोकि, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इन सभी फोटोज में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है।

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने शादी की फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, “सात सालों का ये सफ़र आज सात जन्मों में बदल गया। इस सफ़र में हमारा साथ देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। शीतल एवं विक्रांत।” लाल और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में शीतल काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं विक्रांत १वहिते रंग के शेरवानी में राजकुमार के जैसे दिख रहे हैं। उन्होंने अपने लुक को एक लाल रंग के दुपट्टे के साथ पूरा किया है।

वायरल हो रहे फोटोज में विक्रांत, शीतल के गले में वरमाला डालते हुए दिख रहे है। फोटोज शेयर करते ही इसपर कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई है। मौनी रॉय, तापसी पन्नू, शिल्पा राव, सुमोना चक्रवर्ती और अन्य कई सेलेब्स इस पर कमेंट कर रहे है। कई यूजर्स कपल को बधाई और शादी की शुभकामनाए दे रहे है।

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने पिछले साल अपनी शादी कोरोना की वजह से टाल दी थी। कपल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने पिछले साल 2021 में सगाई की थी। विक्रांत और शीतल ने कुछ दिन पहले ही अपनी शादी रजिस्टर्ड कराई थी।

Join Telegram

Join Whatsapp