बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है। इनके रिलेशनशिप की बात हो या फिर इनके शादी की फैंस इन्हें हर समय साथ देखकर काफी खुश होते हैं। अनुष्का शर्मा आए दिन अपने इंस्टा पोस्ट से अपने और अपनी बेटी और पति विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम (Quality Time) को शेयर करती रहती है। काफी समय से अनुष्का और विराट साथ स्पोर्ट नहीं किए जा रहे थे। क्योंकि विराट आईपीएल (IPL) में व्यस्त थे तो वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी।
लेकिन अब बॉलीवुड (Bollywood) और क्रिकेट (Indian Cricket) के मशहूर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन के समापन के बाद विराट कोहली ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली t20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में इस समय वह अपनी वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार 8 जून की सुबह दोनों को मुंबई के एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया।
मुंबई के एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर हाथों में हाथ डाले काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए। क्रिकेटर विराट कोहली हमेशा की तरह अपने कूल लुक में दिखे तो वही अनुष्का ने स्टाइलिश डेनिम स्कर्ट्स और Loose Shirt पहनी दिखीं। सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही है इन तस्वीरों में अनुष्का और विराट के साथ उनकी बेटी नजर नहीं आई इसीलिए फैंस कमेंट बॉक्स में बेटी के बारे में पूछ रहे हैं।
वहीं अब अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2018 के बाद से अनुष्का फिल्मों में नजर नहीं आई है। लेकिन अब वह दोबारा सेंड पर कमबैक करने वाली है। अनुष्का की कमबैक करने वाली फिल्म महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक है। जिसका नाम ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Express) है। दूसरी विराट कोहली की बात करें तो वह हाल ही के आईपीएल में नजर आए थे जहां उनकी टीम आरसीबी क्वालीफायर 2 मुकाबले से बाहर हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया है।