Home Bollywood देखिए कैसा है निकम्मा का ट्रेलर?, रोमांस के साथ एक्शन का भरपूर...

देखिए कैसा है निकम्मा का ट्रेलर?, रोमांस के साथ एक्शन का भरपूर तड़का

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया की आगामी फिल्म ‘निकम्मा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर हीरोपंती के निर्देशक सब्बीर खान द्वारा किया गया है। ट्रेलर में कॉमेडी से लेकर रोमांस और एक्शन सबकुछ भरपूर देखने को मिल रहा है।

2 मिनट 53 सेकेंड के इस वीडियो में मेकर्स ने पूरी कोशिश की है कि दर्शकों को शुरू से आखिरी तक बांध कर रखे। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अभिमन्यु एक मस्तमौला यानी निकम्मे लड़के के रोल में दिखाया गया, जो अपनी लाइफ को अपने तरीके अपनी शर्तों पर जीना पसंद करता हैं। उसके पास हर दिन का अपना एक अलग ही टाइम शेड्यूल होता है। वो अपनी लाइफ को सही दिशा में ले जाने के बजाया उसे सिर्फ मस्ती में जीना पसंद करता है। वो कोई काम नहीं करता और अपनी लाइफ को एन्जॉय करता है।

बस फिर क्या था तभी उनकी जिंदगी में एंट्री होती है एक ‘सुपरवुमन’ की, जो कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी होती हैं। शिल्पा ‘सुपरवुमन’ बन अभिमन्यु को उनकी लाइफ की जिम्मेदारियों का अहसास कराती है। साथ ही उनसे खूब सारा काम भी करवाती हैं और उसे सुधार देती है। फिल्म का ट्रेलर देखने में मजेदार है। इसमें आपको रोमांस के साथ एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

इस फिल्म में एक्ट्रेस शर्ली सेतिया, सुनील ग्रोवर और समीर सोनी भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2019 में शुरू हुई थी और नवंबर 2020 में इसकी शूटिंग पूरी हुई। ये फिल्म साल 2020 के मिड में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज टल गई थी। बता दें कि ये साल 2017 में रिलीज हुई तेलेगु फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई की हिंदी रीमेक है। वहीं सिनेमाघरों में ये फिल्म 17 जून 2022 को रिलीज होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version