कोई भी सेलिब्रिटी होना इतना भी आसान नहीं है। अक्सर आये दिन किसी ना किसी सेलेब्रितिज़ का मीडिया में हो रहे अफवाहों से परेशान होने की ख़बरें सामने आती रहती हैं. अलग-अलग इंसानों के साथ नाम जुड़ने की ख़बरें आये दिन सुनने को मिल जाती हैं. आपको बता दें बॉलीवुड गलियारे में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनका रिश्ता न केवल अफवाहों के चक्कर में बर्बाद हुआ है, लेकिन जब उन्हें होश आया तो परिस्थितियां संभालने लायक भी नहीं बच पाए. वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी उन कपल्स में से एक हैं, जिन्हें एक बार ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ गया था.
बात साल 2016 की है, जब ऐश्वर्या अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रचार-प्रसार में पति अभिषेक बच्चन संग पहुंची थीं. इस इवेंट में जब संवाददाताओं ने ऐश-अभिषेक को साथ में पोज देने के लिए कहा तो एक्टर ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा था कि ‘इन्हीं की फोटो लो।’ हालांकि, यह कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन इसके बाद से ही इस कपल के रिश्ते पर तमाम तरह के सवाल उठना शुरू हो गए थे। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि ‘ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों तलाक लेने की सोच रहे हैं।’ हालांकि, इन बातों पर मामला बढ़ता देख एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हुए कहा था कि ‘ठीक है .. मैं तलाक ले रहा हूं। मुझे बताने के लिए धन्यवाद, क्या आप मुझे बताएंगे कि मैं दोबारा शादी कब कर रहा हूं?’
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में पैदा हुई गलतफहमी की एक वजह जलन भी है। जब ऐश्वर्या ‘सबरजीत’ के लिए हर किसी की वाहवाही लूट रही थीं तो बहुत से लोगों को ऐसा लगने लगा था कि अभिषेक पत्नी की कामयाबी से खुश नहीं हैं जबकि दोनों के बीच ऐसा दूर-दूर नहीं था। ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते का उदहारण उन लोगों के लिए एकदम सटीक है, जो मन ही मन यह सोचने लगते हैं कि पत्नी या पति उनकी इस कामयाबी से खुश नहीं है।